World Elephant Day : हाथी के बारे में 50+ रोचक तथ्य, Elephant Facts in Hindi

Hathi, Elephant, हाथी


हमारी बचपन की यादों और कहानियों में हाथी राजा की कहानियां बहुत प्रचलित होती थी । हाथी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक लंबी सी सूंड वाले विशालकाय प्राणी की छवि दिखाई देने लगती है । और हो भी क्यों नहीं, आखिर हाथी होते ही ऐसे अनूठे जीव । हाथी वह जानवर है जो आमतौर पर बेहद शांत स्वभाव का होता है। 

हाथी उन प्राणियों में से एक है जो धरती पर रहने वाले सबसे बड़े प्राणियों में गिना जाता है । 12 अगस्त 2012 के बाद से प्रतिवर्ष हाथी को एक बेहद आवश्यक प्राणी मानते हुए विश्व हाथी दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई।

हाथी मूलतः एलिफेंटिड ( Elephantidae ) परिवार से संबंध रखते हैं । एलिफेंटिड अर्थात वे प्राणी जिनके लंबी सूंड होती है और आकार में बड़े होते थे जैसे की प्रगैतिहासिक काल में मैमथ पाए जाते थे जो काफी हद तक हाथी से मिलते जुलते थे । 

हाथी के वैज्ञानिक नाम उनकी भौगोलिक स्थिति पर निर्भर करते हैं ।जैसे की अफ्रीका के बुश हाथी ( Bush Elephant ) का वैज्ञानिक नाम ( लोक्सोडोंटा अफ्रीकाना - Loxodonta Africana ) , अफ्रीका के जंगली हाथी ( African Forest Elephant ) का वैज्ञानिक नाम लोक्सोडोंटा साइक्लोटिस ( Loxodonta Cyclotis ) एवं एशियन हाथी ( Asian Elephant ) को एलिफास मैक्सिमस ( Elephas Maximus ) कहते हैं ।

तेजी से बदलते हुए वातावरण के कारण दुनिया भर में बहुत सारे प्राणियों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है और हाथी भी उनमें से एक हैं । जिस गति से हाथी कम हो रहे हैं , आने वाले समय में इनका संरक्षण न किया गया तो ये विलुप्त होने के कगार पर पहुंच सकते हैं ।

हमारे भारत में हाथी को देवता के तर्ज पर पूजा जाता है क्योंकि हाथी भगवान गणेश के रूप माने जाते हैं । आइए जानते हैं हाथियों के बारे में कुछ हैरतंगेज तथ्य जिनको जानकर आप भी चौंक जाएंगे ।

अन्य पोस्ट्स -

हाथी के बारे में रोचक तथ्य:-

Top 10 Facts about elephant in Hindi

  1. हाथी वैसे तो बेहद समझदार और शांत स्वभाव के प्राणी होते हैं लेकिन जब इन्हे खतरा महसूस होता है या फिर किसी अन्य कारण से अपना आपा खो दें तो ये बेहद अक्रामक हो जाते हैं और सामने आने वाली प्रत्येक चीज को तबाह करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लगाते ।
  2. हाथी ही एकमात्र ऐसा जानवर है जो उछल नहीं सकता ।
  3. हाथी की सूंड पूर्णतया मांसपेशियों से बनी होती है ।
  4. हाथी की सूंड नाक की तरह ही काम करती है पर इसकी खासियत ये है की हाथी इसकी मदद से पानी को खींच कर मुंह में भरकर पानी पीते हैं ।
  5. जैसा कि आप जानते हैं कि हाथी की सूंड नाक की तरह काम करती है इसका मतलब ये भी है की ये हाथी को जबरदस्त सूंघने की शक्ति देती है ।
  6. बड़े बड़े कान होने के कारण इनमें सुनने की भी शानदार क्षमता होती है । 
  7. हाथी एक बेहद समझदार जानवर होता है, इस बात का आप इस चीज से अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि वे दर्पण में कुछ विशेष जानवरों की तरह खुद को पहचान सकते हैं । ऐसा करने में कुछ ही जानवर सक्षम हैं जैसे कि डॉल्फिन, चिंपांजी , एप्स ( वानर ) आदि ।
  8. ताइवान के चिड़िया घर में 2003 में अब तक का सबसे बुजुर्ग हाथी, जो करीब 86 साल का था की मृत्यु हुई थी।
  9. किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण ये है कि हाथी इतना विशालकाय होने के बावजूद चींटी और मधुमक्खियों जैसे नन्हे जीवों से डरता है ।
  10. सूर्य की भीषण गर्मी से बचने के लिए हाथी अपने पूरे शरीर में कीचड़ लगाते हैं जिससे वे खुद को ठंडा रख सकें और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से अपनी त्वचा को बचा सकें ।

हाथी के बारे में रोचक तथ्य 11 से 20

11. ब्लैक आइवरी कॉफी (Black ivory coffee) को हाथी के मल से बनाया जाता है ।

12. दुनिया के सबसे विशालकाय हाथी का वजन करीब 11793 किलोग्राम था और ऊंचाई करीब 13 फीट थी ।

दुनिया में कुल कितने हाथी हैं?

13. 2019 में जारी हुए आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में करीब 515000 हाथी ही बचे हैं और इनकी संख्या बेहद तेजी से कम होती जा रही है क्योंकि अभी भी लोग इनके दांतों के लिए इनका शिकार कर रहे हैं ।

14. वैसे तो हाथियों की औसत उम्र 50 से 70 वर्ष तक होती है पर अब तक रिकॉर्ड की गई हाथी की अधिकतम आयु 86 वर्ष थी जिसकी मृत्यु 2003 में हुई थी ।

15. हाथियों की देखने की क्षमता बेहद कम होती है ।

16. हाथी के कान बड़े होने का कोई विशेष फायदा नहीं है क्योंकि इतने बड़े कान होते के बावजूद इनके सुनने की क्षमता बेहद कमजोर होती है ।

हाथी बार बार कान क्यों हिलाते हैं ? 

17. हाथी अपने शरीर का तापमान संतुलित रखने के लिए अपने कान बार बार हिलाते हैं ।

18. हाथियों के भारी शरीर होने का एक बहुत बड़ा फायदा ये भी है कि ये भूकंप जैसी स्थिति में जमीन के टैक्टोनिक प्लेट्स की आवाजें भी सुन सकते हैं जो पैरों के माध्यम से कानों तक पहुंचती है ।

19. शाकाहारी जानवरों की आंतें बहुत लंबी होती हैं ठीक इसी तरह हाथियों की आंतें 20 मीटर तक लंबी हो सकती हैं ।

20. हाथियों के हृदय की गति बहुत ही कम होती है । एक स्वस्थ हाथी की हृदय गति करीब 27 से 28 बीट्स प्रति मिनट होती है ।

Hathi pic, hindivigyan.in, Elephant


Top 30 Elephant facts in hindi 

हाथी के बारे में रोचक तथ्य 21 से 30 

21. हाथी के पैरों में नाखून भी पाए जाते हैं । और कुछ प्रजातियों में इनमें भिन्नता भी देखी गई है ।

हाथी कैसे सोता है ?

22. हाथी भी घोड़ों की तरह खड़े खड़े सो सकते हैं ।

23. आमतौर पर हाथी मनुष्यों की तुलना में बहुत ही कम सोते हैं । इनका काम 4 से 5 घंटे की नींद में चल जाता है ।

24. बहुत अधिक मात्रा में हाथी भोजन लेता तो है लेकिन असल में इनकी पाचन शक्ति बहुत कमजोर होती है जो बहुत अधिक मात्रा में मीथेन गैस उत्पादित करती है और इनका मल खाद के रूप में खेतों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है ।

25. मनुष्यों की तरह हाथियों को भी पानी में तालाब में नहाना बेहद पसंद है ।

26. सर्कस में दिखाए जाने वाले ज्यादातर हाथी मादा होती हैं क्योंकि इन्हे नियंत्रण में लाना बहुत आसान होता है ।

27. अत्यधिक विशालकाय शरीर होने के कारण हाथी एकमात्र ऐसा स्तनधारी जीव है जो उछल नहीं सकता ।

28. जिस प्रकार मनुष्य नमस्ते या अन्य किसी तरीके से एक दूसरे का अभिवादन करते हैं ठीक उसी प्रकार हाथी अपनी सूंड मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं ।

29. मनुष्यों के बच्चे जैसे अंगूठा चूसने लगते हैं, हाथी के बच्चे अपनी सूंड चूसने लगते हैं ।

30. हाथी के सूंड में ऐसी काबिलियत होती है की इतने बड़े आकार की होने के बावजूद एक चावल के दाने को भी उठा सकते हैं ।

हाथी के बारे में, रोचक तथ्य हाथी , एलिफेंट


हाथी के रोचक तथ्य 31 से 40

31. हाथी के दौड़ने की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है जो उसके आकार के हिसाब से बहुत अधिक है ।

32. थाइलैंड का राष्ट्रीय पशु हाथी है ।

33. हाथी के पूरे शरीर में बाल पाए जाते हैं ।

34. हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा जानवर है ।

35. सिर्फ नर एशियन हाथी के बड़े से दिखाई देने वाले दांत होते हैं ।

36. हाथी अपनी सूंड से पानी नहीं पीते पर उसे एक गिलास की तरह उपयोग करते हैं ।

37. हाथी के बच्चे पैदा होने में गर्भ काल का समय 22 माह होता है ।

हाथी कितना पानी पीते हैं ?

38. हाथी एक दिन में करीब 200 लीटर तक पानी पी सकते हैं ।

39. हाथी अपनी सूंड का इस्तेमाल बहुत तरह से करते हैं जैसे की - नाक, हाथ , अतिरिक्त पैर, समान उठाने , नहाने आदि ।

40. पानी में तैरते समय हाथी अपनी सूंड को ऑक्सीजन पाइप की तरह सांस लेने के लिए उपयोग करते हैं ।

हाथी के बारे में 10 अदभुत फैक्ट 

41. हाथी की याददाश्त इतनी अदभुत है जिसका कोई जोड़ नहीं । हाथी कभी कोई चीज भूलते नहीं ।

42. हाथी कोई भी भाषा के बीच का अंतर समझ सकते हैं । यानी आप किसी भी अलग अलग भाषाओं में हाथी को उच्चारित करेंगे तो वे यह समझ सकते हैं की आप अलग भाषा बोल रहे हैं ।

43. हाथी पैरों के माध्यम से भी सुन सकते हैं । यानी किसी दूर अपने साथी को वे संदेश पैरों के माध्यम से पहुंचा सकते हैं ।

44. हाथी तैरने में बहुत ही माहिर होते हैं । अधिक गहरे पानी में भी ये अपने सूंड की सहायता से सांस ले सकते हैं ।

45. हाथी अत्यंत सामाजिक प्राणी होता है , ये आवश्यकता के समय अपने जानने वालों की मदद भी करते हैं ।

46. प्रायः मनुष्यों में होने वाली बीमारी पीटीएसडी ( पोस्ट ट्रायमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर ) यानी किसी तरह की मानसिक चिंता या तनाव जैसे की किसी अपने को खो देने पर मनुष्य लंबे समय तक दुखी और तनाव , अवसाद जैसी समस्याएं झेलता है ठीक वैसे ही हाथी भी इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं ।

47. मनुष्यों की तरह हाथी भी अपने से बड़ों का साथ नहीं छोड़ते । ये अपने से बड़ों के साथ रहना पसंद करते हैं जो मूलतः अनुभवी हाथी होते हैं ।

48. हाथी की सूंड इतनी ज्यादा मददगार होती है कि ये इसके बिना जीवित रह ही नहीं सकते ।

49. वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है की खरगोश की तरह दिखने वाला एक प्राणी हाइरेक्स हाथियों का बेहद नजदीकी जीवित संबंधित प्राणी है ।

50. हाथी ये बात भली भांति जानते हैं की उनका कोई चाहने वाला मर गया है । वे मृत्यु को समझते हैं । एक रिसर्च में पाया गया कि हाथी अपना मालिक के कब्र पर जाकर रोते हैं ।

हाथी के बोनस फैक्ट्स

51. हाथी सूंड की सहायता से अपने शरीर में मिट्टी को सनस्क्रीन लोशन की तरह लगाते हैं ताकि उनके त्वचा में सूर्य की तेज रोशनी का अधिक प्रभाव न पड़े ।

52. हाथियों की तेजी से हो रही हत्याएं एवं जलवायु परिवर्तन हाथियों के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी है ।

हाथी का चित्र

हाथी का चित्र, हाथी, elephant, जानवर



हाथी का पर्यायवाची शब्द

हाथी के पर्यायवाची कुछ शब्द निम्न लिखित हैं ।
  1. गज
  2. कुंजर
  3. गजेंद्र
  4. हस्ती
  5. मतंग
  6. कुंभी आदि ।
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आया होगा । हमारी इस मेहनत को सफल बनाने में मदद करें और पेज का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर करें । आपके लिए हम ऐसे बेहतरीन पोस्ट लाते रहेंगे । मिलते हैं अगले पोस्ट में ।