25+ गौरैया के रोचक तथ्य , Sparrow facts in hindi

मित्रों , हम जब छोटे होते थे तो हमारे आंगन में एक नन्ही सी चिड़िया फुदकती थी और हमने उन्हें चावल के दाने और अनाज चुगने के लिए डाल दिया करते थे । आज वो गौरैया पक्षी ( Goriya Chidiya ) बेहद कम दिखाई देता है ।

जी हां हम उसी पक्षी के बारे में बात कर रहे हैं जिसे गौरैया कहा जाता है । वो ऐसा पक्षी है जिसके साथ हमारे गांव , शहर में अपने घर के बचपन की यादें जुड़ी हुई है । 

आज वह पक्षी संख्या में बेहद कम होता जा रहा है , जिसका कारण है जलवायु परिवर्तन और विकिरण जिसे रेडिएशन भी कहा जाता है ।आइये जानते हैं उस खूबसूरत पक्षी के  बारे में जिसने हमारे बचपन को बेहद खूबसूरत बनाया था ।


गौरैया क्या होता है ? Gauraiya Chidiya kya hota hai ?

आप शायद ही यह प्रश्न पूछेंगे यदि आपने इस पक्षी को अपने आंगन में खेलते देखा होगा । भूरे सुनहरे और ग्रे कलर में दिखने वाला ये नन्हा पक्षी बेहद खूबसूरत होता है । 
अन्य पोस्ट्स

गौरैया को अंग्रेजी में स्पैरो कहते हैं । गौरैया का वैज्ञानिक नाम Passeridae है । इसे घरेलू चिड़िया या domestic bird , डोमेस्टिक स्पैरो और हाउस स्पैरो भी कहा जाता है । हाउस स्पैरो का वैज्ञानिक नाम passer domesticus है । दुनियाभर में इसकी लगभग 24 प्रजातियां पायी जाती हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं ।
1. हाउस स्पैरो- घरेलू गौरैया ( House sparrow )
2. यूरेशियन ट्री स्पैरो- पेड़ों में रहने वाली यूरेशियन गौरैया ( Eurasian Tree Sparrow )
3. अमेरिकन ट्री स्पैरो - पेड़ों में रहने वाली अमेरिकी गौरैया( American Tree Sparrow )
4. वाइट क्राउनड स्पैरो- सफेद सिर वाली गौरैया ( white crowned sparrow )
5. सांग स्पैरो - गीत गाने वाली गौरैया ( Song sparrow )
6. चिप्पिन्ग स्पैरो- रगड़कर चिकनी होने वाली गौरैया ( Chipping Sparrow )
7. ब्लैक थ्रोटेड स्पैरो - काले गले वाली गौरैया ( Black Throtted Sparrow )
8. हैरिस स्पैरो - ( Harris's Sparrow )
9. गोल्डन क्राउनड स्पैरो - सुनहरे सिर वाली गौरैया ( Golden Crowned Sparrow )
10. वाइट थ्रोटेड स्पैरो- सफेद गले वाली गौरैया ( White Throtted Sparrow )
11.  फॉक्स स्पैरो - लोमड़ी जैसी गौरैया ( Fox Sparrow )
12. वेसपर स्पैरो - संध्या गौरैया ( Vesper Sparrow )
13. सवाना स्पैरो - सवाना की गौरैया ( Savannah's Sparrow )
14. फील्ड स्पैरो - मैदानी गौरैया ( Field Sparrow )
15. लार्क स्पैरो - भारद्वाज नामक विशेष पक्षी से मेल खाने वाली गौरैया ( Lark sparrow )
16. स्पेनिश स्पैरो - स्पेन की गौरैया ( SPANISH SPARROW )
17. लेकुंते स्पैरो ( Leconte's sparrow )
18. ब्रेवर'स स्पैरो ( Brewer's sparrow )
19. स्वाम्प स्पैरो - दलदली स्थानों में रहने वाली गौरैया ( Swamp Sparrow )
20. क्ले कलर्ड स्पैरो - मिट्टी के रंग वाली स्पैरो ( Clay coloured sparrow )
21. बेयर्ड स्पैरो ( Baired sparrow ) 
22. लिंकन स्पैरो ( Lincoln's Sparrow )
23. ग्रासशोपर स्पैरो - टिड्डे जैसी गौरैया ( grasshopper sparrow )
24. बैच मैन स्पैरो ( Bachman sparrow )
25. रॉक स्पैरो - पथरीले स्थानों में रहने वाली गौरैया ( Rock Sparrow )
आदि. 
आमतौर पर इनमें से कई ऐसी गौरैया पक्षी हैं जो नाम से तो अलग है पर उनमें बहुत अधिक समानताएं हैं इसलिए उन्हें एक मानकर मूलभूत रूप से गौरैया की प्रमुख 24 प्रजातियां मानी जाती हैं ।

गौरैया चिड़िया क्या खाती है ? Gauraiya chidiya kya khaati hai

आमतौर पर यह पक्षी घर में पड़े हुए अनाज के दाने , रोटी के टुकड़े , आटे की गोलियां आदि खाती है पर इसके अतिरिक्त ये घरों में पाए जाने वाले कीड़े भी खाती है । जैसे कि सुंडी , इल्ली आदि ।

गौरैया के बच्चे क्या खाते हैं ? Gauraiya ke bachche kya khaate hai ?

गौरैया के बच्चे वही खाते हैं जिसे उनकी माँ खिलाती है, और आम तौर पर मां गौरैया अपने बच्चों को कीड़े एवम अनाज के दाने खाने के लिए देती है ।

गौरैया की उम्र कितनी होती है ? Gauraiya ki umar kitni hoti hai

गौरैया की औसत आयु 4 से 6 वर्ष होती है लेकिन अपवाद स्वरूप डेनमार्क में एक गौरैया की उम्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड 19 वर्ष तक का है । इसके अतिरिक्त 23 वर्ष तक जीवित रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है । 
आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐसे गौरैया फैक्ट्स जिन्हें जानकर आप के होश उड़े के उड़े ही रह जाएंगे ।

1. गौरैया जमीन पर सरपट चलने के बजाय उछल उछल कर चलती हैं ।

गौरैया दिवस कब मनाया जाता है ? When does world celebrate sparrow day ? 

2.  साल 2010 में वैज्ञानिक सर्वे के अनुसार पाया गया कि गौरैया को संख्या लगातार घटती चली जा रही है इस लिए प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस यानी World sparrow day मनाया जाता है । 
3. गौरैया संरक्षण के लिए और इनकी घटती जनसंख्या को देखते हुए चिंता जताई गई और इसलिए भारत में दिल्ली में 2012 और बिहार में 2013 में गौरैया को राजकीय पक्षी का दर्जा दिया गया । तब से बिहार और दिल्ली का राजकीय पक्षी गौरैया बना ।
4. नर गौरैया और मादा गौरैया की पहचान करने के लिए इनके रंग को ध्यान से देखा जाता है, नर गौरैया की पीठ गहरे भूरे रंग की होती है और गले में काली रंग की पट्टी होती है । जबकि मादा गौरैया की पीठ हल्के भूरे रंग की होती है ।

गौरैया की लंबाई कितनी होती है ? What is the height of sparrow bird ?

5. गौरैया बेहद छोटा पक्षी होता है , इसकी लम्बाई 16 सेंटीमीटर तक होती है

गौरैया का वजन कितना होता है ? What is the weight is sparrow ?

6. गौरैया का आकार बेहद छोटा होता है , इसका वजन लगभग 25 से 60 ग्राम तक होता है ।

गौरैया कितनी तेज उड़ती है ? 

7. गौरैया के उड़ने की गति औसतन 35 किलोमीटर प्रति घण्टा होती है जिसे ये आवश्यकता पड़ने पर 50 तक कर सकती है ।

8. जानवरों के प्रति क्रूरता की पराकाष्ठा वाले देश चीन में 1950 के दशक में गौरैया के फसल के दाने खाने के कारण इन्हें मारने का आदेश दिया गया और इस कारण लाखों गौरैया को मार दिया गया , पर इसका नतीजा एकदम उल्टा हो गया , उल्टा वहां अन्य कीड़ों की संख्या इतनी बढ़ गयी कि गौरैया से कहीं ज्यादा जनसंख्या कीड़ों की हो गयी और वे गौरैया से कहीं ज्यादा फसल का नुकसान करने लगे । नतीजा ये हुआ कि चीन में ऐसा अनाज संकट आया कि लोग भोजन को तरसने लगे और एक अकाल की स्थिति उतपन्न हो गयी । 

गौरैया की औसत उम्र :- Average Age of sparrow

9. गौरैया की औसत उम्र पिंजरे में 12 से 14 वर्ष और खुले में 3 से 5 वर्ष होती है ।

गौरैया कितने अंडे देती है ?

10. गौरैया साल में लगभग 3 से लेकर 5 अंडे देती है और इनके बच्चे 13 से 15 दिन में घोसले से बाहर निकल आते हैं , बच्चे मां बाप की निगरानी में रहते हैं जबतक की वे उड़ने योग्य न हो जाएं और जन्म से 15 से 20 दिन बाद ये उड़ने योग्य हो जाते हैं ।
11. मादा को आकर्षित करने के लिए नर घोसला बनाते हैं , घोसले सदैव नर ही बनाते हैं । कभी कभी मादा इनका सहयोग कर देती है अगर वे घोसले से पलायन कर दूसरा घोसला बनाते हैं तो ।
12. गौरैया में ज्यादातर मादा का ही डीएनए ट्रांसफर होता है , नर का डीएनए बेहद कम मात्रा में बच्चों को मिलता है ।
13. गौरैया शर्मीले और आलसी होते हैं, क्योंकि ये मनुष्यों से कम नजदीकी बनाते हैं और अपने निवास स्थान से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी से आगे नहीं जाते । 
14. पनडुब्बी नाम के पक्षी की तरह ये भी पानी के अंदर तैर सकती हैं, भले ही इनका नाम तैरने वाले पक्षियों में न हो ।
15. इनके देखने की क्षमता लाजवाब होती है, गौरैया की आंखों की रेटिना में पर प्रति वर्ग मिलीमीटर लगभग चार लाख फ़ोटो रिसेप्टर्स लगे होते हैं जो प्रकाश को बेहतर ढंग से ब्रेन में पहुचने में मदद करते हैं ।
16. अधिकतर मांसाहारी प्राणी जैसे कि सांप, कुत्ते , लोमड़ी, बिल्ली , बाज जैसे प्राणी गौरैया का शिकार करते हैं ।
17. गौरैया अगर बार बार पूछ झटक रही है तो इससे आप समझ सकते हैं कि वह तनाव में है या दुखी है ।

गौरैया क्यों कम हो रही है ?

18. गौरैया की संख्या लगातार कम होती जा रही है इसका एक कारण मोबाइल टावर भी है, वैज्ञानिकों के अनुसार इनके अंडे 15 से 20 दिन में फूट जाते हैं और बच्चे पैदा होते हैं लेकिन मोबाइल टावर के पास होने पर इनके अंडे 25 से 30 दिन तक सेने के बाद भी नहीं फूटते ।

गौरैया कितनी ऊंचाई तक उड़ सकती है ?

19. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि गौरैया लगभग 10000 से 12000 फ़ीट की ऊंचाई तक उड़ सकती हैं । इनकी इस क्षमता को देखकर इनपर वैज्ञानिकों ने शोध किया और इसके तहत इन्हें करीब 20000 फ़ीट की ऊंचाई पर ले जाकर छोड़ दिया, अब हैरानी की बात ये थी कि वे वहां भी सामान्य रूप से उड़ रही थीं, बस इनके शरीर का तापमान करीब दो डिग्री सेल्सियस बढ़ गया था और इनके सांस लेने की गति भी थोड़ी बढ़ गयी थी ।  इसके अतिरिक्त इनमें कुछ खास प्रभाव ऊंचाई का देखने को नहीं मिला ।
20. लंदन में मात्र छः वर्षों में गौरैया की संख्या में तीन चौथाई तक की कमी आयी थी और वह अवधि थी 1994 से लेकर सन 2000. 
21. आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि गौरैया जमीन के नीचे 2000 फ़ीट गहरी कोयले की खानों में घर बनाकर रहती देखी गयी है ।
22. घरेलू गौरैया स्थानांतरण नहीं करती पर घरों के बाहर रहने वाली गौरैया मौसम के अनुसार फसल के दाने पकने पर खाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करती हैं ।
23. बड़ी होने पर गौरैया मूल रूप से शाकाहारी होती है , पर अंडे से निकलने के तुरंत बाद इनके बच्चे मूल रूप से कीड़े खाते हैं ।

उपसंहार

वाक़ई गौरैया एक अद्भुत पक्षी है, इस पक्षी को संरक्षण देना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । हमें इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि गौरैया जैसे नन्हे और खूबसूरत पक्षी को जरूर बचाना चाहिए । 

ऐसे रोचक फैक्ट्स के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें । और पोस्ट शेयर करके हमारी थोड़ी सी मदद करें जो हमें आपके लिए निरंतर बेहतर कंटेंट लाने के लिए प्रेरित करता है ।