चींटी के 25+ रोचक तथ्य, Ants facts in hindi

चींटियों के 25 रोचक तथ्य - 25 Interesting facts about Ants

मिठाई हो या खाने की कोई अच्छी सी चीज, अगर उसमें चींटी लग गयी तो हमें बहुत बुरा लगता है । और लगना भी चाहिए , पर क्या आप जानते हैं ये चींटियाँ हमारे लिए एक सबक बन सकती हैं । जिस तरह ये अपना जीवन बिताती हैं उस से हमें सबक लेना चाहिए । आइये जानते हैं चींटियों के बारे में कुछ अनोखे तथ्य ।

Ants facts in hindi


1. चीटियां ( Ants ) अपने वजन का करीब 50 गुना अधिक भार उठा सकती हैं ।
यह भी पढ़ें => वाइट होल क्या है
शेरों के रोचक तथ्य

2. दुनियाभर में चींटियों ( Ants ) की कुल 12 हजार से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है ।

3. ऑस्ट्रेलिया की बुलडॉग ( Bulldog ) ant दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी है ।

4. दुनियाभर में रहने वाली सारी चींटियां ( Ants ) मनुष्यों के भार के बराबर हैं ।

5. एक खास रसायन और तरंगों द्वारा चींटी (Ants ) एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करती हैं ।

6. चींटियों (Ants ) के कान नहीं होते परन्तु अपने संवेदनशील अंगों से वे धरती के कंपन को महसूस करती हैं ।

7. Ants Fun Fact In Hindi - क्या आप जानते हैं कि चीटियां ( ants ) अपने जीवन में बिना सोये ही लगातार काम करती रहती है ।

ये भी पढ़ें =>> रोचक रैंडम फैक्ट्स


8. ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते कि चींटियों ( Ants ) के शरीर में फेफड़े नहीं पाए जाते ।

9. चींटियां ( Ants ) अपने शरीर के बेहद सूक्ष्म छिद्रों से सांस लेती हैं ।

चींटियां सीधी रेेेखा में क्यों चलती हैं ? Why do ants walk in line in hindi ?

10. एक खास रसायन के द्वारा चींटियां एक दूसरे से संपर्क साधती हैं , यही कारण है कि चींटियां ( Ants ) एक सीधी रेखा में चलती हैं और किसी अन्य गंध के कारण इनका संपर्क टूटने पर ये भटकने लगती हैं ।

11. चींटियां कपूर ( Camphor ) और लौंग की गंध बिल्कुल पसंद नहीं करती , यही कारण है कि आप कपूर या लौंग को जिस स्थान पर रख देंगे वहां चींटियां ( Ants ) नहीं आतीं फिर चाहे वह मिठाई ही क्यों न हो ।

12. चींटियां मधुमक्खी ( Honey Bees ) वंश से संबंधित कीट हैं इसलिए इनकी वंशावली मधुमक्खियों से मिलती जुलती है जैसे कि रानी मधुमक्खी, चींटियों ( Ants ) में एक रानी चींटी होती है जो सभी बच्चों को जन्म देती है ।

13. रानी चींटी (Ant ) पंखों वाली होती है पर ये उड़ नहीं सकती ।

14. रानी चींटी (Ant) को आप देखकर ही पहचान सकते हैं क्योंकि ये चींटी अपने कबीले की सबसे बड़ी बड़ी चींटी होती है ।

15. कई कबीलों में एक से अधिक रानी चींटियां ( Ants ) भी होती हैं ।

यह भी पढ़ें =>> दुनियाभर के कुछ अजीबोगरीब रोचक तथ्य


16. अपने नाम के अनुसार ही चींटी की एक प्रजाति बुलेट चींटी ( Bullet Ant ) सबसे शक्तिशाली विष वाली होती है ।

17. मधुमक्खियों ( Honey Bee ) की तरह चींटियों में भी दो पेट होती हैं जिसमें से एक में वे अपना और दूसरे में वह दूसरे चींटियों के लिए खाना इकट्ठा करती हैं ।

18. कुछ प्रजाति की चींटियां ( Ants ) तैरने में भी माहिर होती हैं ।

19. सबसे अधिक चींटियों ( Ants ) की प्रजाति काले रंग, फिर उससे कम लाल रंग की होती हैं । आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ चींटियों की प्रजाति हरी तो कुछ पीली भी होती हैं ।

20. अगर चींटियां असामयिक मौत न मरें तो इनका जीवनकाल ( Ants Lifespan ) करीब 30 वर्षों से अधिक भी हो सकता है ।

21. मनुष्य और चींटियां ही एकमात्र ऐसे जीव हैं जो भोजन इकट्ठा करने में विश्वास करते हैं ।

22. चींटियों (Ants) के खोपड़ी के ऊपरी हिस्से में एंटीना ( Antinnae ) होता है जो इन्हें सूंघने में मदद करता है ।

23. चींटियां षट्भुज यानी छः पैरों वाली प्राणी होती है ।


24. पानी के अंदर रहकर भी चींटियां जल्दी नहीं मरती हैं । जिन्हें करीब 24 घण्टे से अधिक समय तक पानी के अंदर लग सकता है परंतु फिर भी ये जीवित रहेंगी ।

25. चींटियों ( Ants ) की मौत के बाद इनके शरीर से निकलने वाला रसायन दूसरी चींटियों को बताने के लिए पर्याप्त होता है कि वह चींटी मर चुकी है ।

मित्रों उम्मीद है आप लोगों को ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी । इसे अधिकतम शेयर करके हमें हमारे काम को प्रोत्साहित करने में सहयोग प्रदान करें ।